None of the four convicts in the Nirbhaya case have so far stated their last wish. The four convicts are to be hanged on March 20. According to Tihar Jail sources, we are fully prepared for the execution of 4 convicts .. The accused have been asked to do their last wish i.e. property should be in the name of someone, but no one has stated their last wish yet.
निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस मामले के चारों दोषियों में से किसी ने भी अब तक अपनी अंतिम इच्छा नहीं बताई है. चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी होनी है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक हम 4 दोषियों की फांसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं..दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा यानि संपत्ति बगैरा किसी के नाम करनी हो ये पूछा गया है, लेकिन किसी ने अभी तक अपनी अंतिम इच्छा नहीं बताई है।
#NirbhayaCase #NirbhayaConvicts